
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बुधवार की दोपहर आपसी विवा’द को लेकर एक युवक को गो’ली मा’र दी गई. गं’भीर रूप से घा’यल युवक को इला’ज हेतु एक निजी अस्प’ताल में भ’र्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छा’नबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर के पास लीची बागान में कुछ युवक जु’आ खेल रहे थे. जु’आ खेलने के दौरान युवकों के बीच अचानक आपसी विवा’द हो गया और विवा’द बढ़ने पर एक युवक को गो’ली मा’र दी. युवक को गो’ली लगते ही जुआ खेल रहे सभी व्यक्ति भा’ग खड़े हुए.

गो’ली चलने की आवाज सुन कर मौके पर जुटे स्थानिए लोगों ने गंभी’र रूप से घा’यल युवक को बैरिया स्थित एक निजी अस्प’ताल में इला’ज हेतु भर्ती कराया है. घा’यल युवक की पहचान विकास सहनी दिनेश सहनी के 20 वर्षीय पुत्र विकास सहनी के रूप में की गई है. इला’ज कर रहे डॉक्टरों ने बताया की गो’ली युवक के बाएं जबड़े में लगी है. गो’ली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घट’ना के बाबत जानकारी लेते हुए छा’नबीन शुरू कर दी है.


