#J&K #INDIA : जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मु’ठभेड़ में तीन आ’तंकवादी मार गिराए गए हैं। ये सभी हिजबुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखते थे। बता दें कि आ’तंकियों के साथ पांच घंटे की मु’ठभेड़ के बाद इन तीनों को मा’र गि’राया गया। सुरक्षाबलों ने इनके पास से भारी मात्रा में गो’ला बारू”द भी बरामद किया है।


