बुधवार की देर शाम अ’पराधियों (Crim’inals) ने बड़ी घ’टना को अंजाम दिया है. यहां मा’मूली वि’वाद को लेकर एक शख्स को चा’कू मा’रकर बु’री तरह घा’यल कर दिया और आरोपी मौके से फ’रार हो गए. घट’ना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक की है.
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास निराला नगर निवासी केदारनाथ चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र राजीव चौधरी एटीएम से रूपया निकासी करने गया था. इस दौ’रान एटीएम के अंदर दो युवक पहले से मौजूद थे और पैसे निकालने की कवायद में लगे थे. निकासी में देर हुई तो राजीव ने उसे जल्दी निकालने को कहा जिस पर दोनों में कुछ वि’वाद हुआ.

इसके बाद दोनों वहां से चले गए और फिर वापस आए. जैसे ही राजीव रुपया निकाल कर वापस होने लगा तभी दोनों ने उस पर चा’कू से ह’मला कर दिया. इस ह’मले में राजीव गं’भीर रूप से घा’यल हो गया. राजीव कुमार को गं’भीर हा’लत में निजी अस्’पताल में भ’र्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वह हर हर महादेव स्थित एक बाइक के शो-रूम में काम करता है.‘घ’टना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर अप’राधियों ने बेगूसराय में ह’त्या और छिनतई सहित कई बड़ी घट’नाओं को अं’जाम दिया है.
बहरहाल पुलिस अप’राध नियंत्रण के दावे जरूर कर रही है, लेकिन हाल में हुए अ’पराध के आंकड़ों पर गौर करें तो अप’राध नियं’त्रण में बेगूसराय पुलिस पूरी तरह फि’सड्डी साबित हो रही है.


