#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : कांटी स्टेशन टोला में महात्माबुद्ध महा परिनिर्वाण स्थल कुशी में महात्माबुध का प्रतिमा अनावरण किया गय। युवा शक्ति द्वारा संचालित कांटी विकास संघर्ष समिति द्वारा आयोजित प्रतिमा लोकार्पण समारोह में उपस्थित होकर युवा शक्ति के राष्ट्रीय संयोजक अनय राज ने कहा अगर बिहार सरकार इस 1 साल के भीतर महातमाबुद्ध परिनिर्वाण स्थल कुशी का पुरात्व विभाग द्वरा अपने निगरानी में खुदाई कराकर इसके अवशेषो को जांच कर कांटी के कुशी को मान्यता देकर बुद्ध सर्किट से नही जोरा तो युवा शक्ति अब सरक से सदन तक कांटी की आम जनता को लेकर उग्र आंदोलन की शुरआत करेगी बीहार के राज्य पाल के कार्यलय का घेराव करेंगी।

जिसका संकल्प आज हम सभी प्रतिमा लोकार्पण समारोह अनवारण में सभी आम जनता ले रही है। हम बिहार के कांटी कुशी पर सरकार के दोहरी नीति के खिलाफ हमारी युवा शक्ति संघठन नीति तैयार कर चुकी है जिसके तहत अपने संघठन और जन सहयोग से कांटी-मरवण मुख्य पथ बुद्ध द्वरा का निर्मान एवं कुशी गांव के चारो तरफ़ प्रवेश द्वार पर 36 प्रतिमा लगायेगी इसी कड़ी में आज चौथा प्रतिमा का अनवारण किया गया हैं।

धीरे धीरे इस गांव को बुद्ध नगरी के रूप में पहचान स्थापित होगी । कांटी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पिनाकी झा अपने संबोधन में कहा हम बिहार कुशी के मान्यता दिलाने के लिए हम सभी ग्रामीण हर प्रकार के संघर्ष करने को तैयार है आज गांव गांव में प्रतिमा लगाकर आम जनता अपने खर्च से कर रही है जिससे साफ जाहिर है कि आम जनता केंद्र सरकार की दोहरी नीति व बिहार सरकार के चुप्पी पर अब चुप होने रहने वाली नही है ।

इस अवसर पर KVSS के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ठाकुर ,पूर्व लोकसभा प्रतयाशी शुष्मा भारती , YSS प्रखंड संयोजक रूपेश पांडेय, सोनू यादव , संजय यादव , गौतम सिंह जितेंदत यादव, विमल कुमार , बच्चों यादव , कुंदन यादव , राजकुमार सिंह , आलोक झा , मुकुल कुमार , हरेन्द्र पंडित , मौजूद थे ।


