बिहार में इस वक़्त त्योहारों का है जिसको लेकर पटना में तैयारियां पूरे जोरों पर है दीपो का त्योहार दीपावली के कुछ दिन ही शेष है ऐसे में पटना के मिठाई मंडियों में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है ..कई मिठाई दुकानों पर की छापेमा’री की गई है औऱ खाध सुरक्षा अधिकारियों ने उनके गुणवत्ता की जांच की।

मेवा,दूध, रसकदम सहित कई मिठाईया ज’ब्त की गई। कई दुकानों को नोटिस भी दे दी गई है।आपको बताते चले कि कई मिठाई दुकानों में हाइजेनिक का ख्याल नही रखा जा रहा था । वहीं अधिकारियों का कहना है कि पर्व त्योहारों में दू’षित मिठाइयों की आपूर्ति नही हो इसके लिए खास अभियान चलाया जा रहा है।इस दौ’रान दानापुर तकियापर स्थित दो दुकानों में छापेमा’री के दौ’रान कई मिठाइयों के सैम्पल लिए गए।इन दुकानों में काफी गं’दगी के बीच मिठाई बनाये जा रहे थे।जिससे लोगों को फ़ूड पोइजीनिंग का शि’कार होना पड़ सकता हैं.




