MUZAFFARPUR पुलिस की का’र्रवाई, होटल में छा’पेमारी के दौरान 5 संदि’ग्ध युवक हिरा’सत में

WhatsApp Image 2019-10-19 at 19.39.05 (1)

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : गुप्त सूचना के आ’धार पर की गई पुलिस का’र्रवाई के दौरान अघोरिया बाजार के समीप एक होटल से पांच सं’दिग्ध युवकों को हिरा’सत में लिया गया है. सभी ने खुद को छात्र बताते हुए निर्दो’ष बताया. पुलिस मामले की जां’च करते हुए स’त्यापन में जुटी है.

WhatsApp Image 2019-10-19 at 19.47.40

मिली जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को सूचना मिली थी कुछ सं’दिग्ध युवक काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार स्थित होटल सेंट्रल पार्क में जुटे हैं. सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर नीरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मो. शुजाउद्दीन, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त रूप से छा’पेमारी कर होटल के कमरा संख्या 301 से संदि’ग्ध परि’स्थितियों में 5 युवकों को हि’रासत में ले लिया. छा’पेमारी का नेतृत्व स्वयं सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह कर रहें थें.

WhatsApp Image 2019-10-19 at 19.39.07
सभी युवक 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हैं और आपस में मित्र बता रहें हैं. पुलिस हिरा’सत में लिये गए युवकों में तीन रामदयालु नगर और 2 क्रमशः मधौल और कुढ़नी निवासी बताये जा रहें है.

WhatsApp Image 2019-10-19 at 19.39.05
हिरा’सत में लिये गए युवकों ने खुद को आरडीएस कॉलेज में 12वीं का छात्र बताया, और कहा की माता पिता की डां’ट से आ’हत कुढ़नी निवासी युवक घर से भा’ग कर होटल के कमरा संख्या 403 में रह रहा था, जिससे मिलने हम सभी पहुंचे थे. पहुँचते ही होटल के मैनेजर ने साफ-सफाई कराने के नाम पर कमरा संख्या 301 में स्थानां’तरित किया ही था की पुलिस पहुँच गई और हमें हिरा’सत में ले लिया गया.

WhatsApp Image 2019-10-19 at 19.39.06
मौके पर पहुचे नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छा’पेमारी की गयी, छा’पेमारी के दौरान पांच सं’दिग्ध युवकों को हिरा’सत में ले कर पूछताछ व स’त्यापन करते हुए आगे की का’रवाई की जा रही है.

rama-hardware-ads-114523600699610400552030941885958095496.jpg

vlcc_festive-offer5291910816079740968.jpgvlcc ads 1

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading