सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट द्वारा आयोजित ज्ञान एवं संस्कृति का महाकुम्भ पटना पुस्तक मेला 8से 18 नवंबर तक गाँधी मैदान पटना में होने जा रहा है.

इस बार पटना पुस्तक मेला का थीम है पेड़, पानी, जिंदगी. इस बार पुस्तक मेला में विशेष रूप से पर्यावरण पर जागरूकता के लिए कार्यक्रम तो आयोजित होंगे ही इसके अलावा बाल साहित्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.




