BETTIAH : एसपी निताशा गुड़िया ने जिले में दिया यो’गदान, कहा-बनाये रखें आपसी भाईचारा

Nitisha Gudiya-20191109-WA0005

BETTIAH (ARUN KUMAR) : नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने आज शनिवार को बेतिया पुलिस जिले में अपना पदभार ग्रहण कर योगदान लिया. इससे पूर्व वे बीएमपी-2 की समादेष्टा और गोपालगंज जिले में दो बार सफल एसपी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह की पत्नी व बीएमपी-2 की समादेष्टा रहीं  2008 बैच के आईपीएस अधिकारी निताशा गुड़िया बेहद स’ख्त और क’ड़क मि’जाज के रूप में अपनी पहचान बनाई है.  

Slide1-1

इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए एसपी श्रीमती गुड़िया ने कहा है कि पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिले को अपरा’धमुक्त बनाने की दिशा में एक नई रणनी’ति बना कर प्रभा’वी रूप से उसे ला’गू करवाने का प्रयास किया जायेगा. जिले में म’द्य नि’षेध का’नून के अनुपालन हेतु हरसंभव प्रयास किये जायेंगे.

nitasha gudiya_1572925974580

साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को का’यम रखते हुए सांप्र’दायिक सौ’हार्द बनाये रखना मेरी प्राथमिकताों में होंगी. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अफ’वाह फ़ै’लाने वालों पर भी क’ड़ी निगाह रखने की बात कही.

10K Followers

न्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे आपसी भाईचारा बनाए रखें, का’नून व न्या’यपालिका में अपना विश्वास बनाये रखें और वि’धि व्यवस्था में बा’धक न बने, अप’राध नियं’त्रण में पुलिस का हरसंभव सहयोग करें. बेतिया पुलिस विभाग आमजन की सु’रक्षा हेतु हर कदम पर आपके साथ है.

Tarunabha_15

Atithi Hotel_5

vlcc gola road ad 18726676451004643438..jpg

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading