#MUZAFFARPUR में मानव श्रृंखला की तैयारी चरम पर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश

WhatsApp Image 2020-01-14 at 19.52.30

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : 19 जनवरी, 2020 को बनाये जाने वाले राज्यव्यापी मानव श्रृंखला निर्माण को पूर्ण सफल बनाने के लिए संपूर्ण जिला क्षेत्र में प्रचार-प्रसार एवं वातावरण निर्माण का कार्य चरम पर है। जिला के सभी प्रखण्डों में सरकारी पदाधिकारी/कर्मियों/जनप्रतिनिधियों/जीविका समूह की दीदीयों/आशा कार्यकर्ताओं/पी.डी.एस. डीलरों आदि के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित कर उन्हें जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के साथ जुड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

जल-जीवन-हरियाली अभियान के संदर्भ में मानव श्रृंखला बनाये जाने के प्रति संपूर्ण जिलावासियों में हर्ष का भाव देखा जा रहा है। स्कूलों/कॉलेजों, कार्यालय परिसरों आदि में मानव श्रृंखला बनाने का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं वरीय पदाधिकारियों के साथ सभी प्रखण्डों में बैठकें आयोजित करके आमलोगों को जल-जीवन-हरियाली अभियान से जुड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मल्टी मीडिया प्रचार रथ एवं शिक्षा विभाग के कला जत्था के द्वारा संयुक्त रूप से पंचायतों एवं गावों में जा जाकर फिल्म, गीत- संगीत आदि के माध्यम से लोंगो को मानव श्रृंखला में भाग लेने हेतु जागरूक किया जा रहा है.

Tarunabha_14

इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में जिले के सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से मानव शृंखला की तैयारी की समीक्षा की गई एवं सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। निर्देश दिया कि सभी बीडीओ अपने-अपने क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ लगातार बैठक कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु उनसे अनुरोध करें। वीसी में सभी प्रखण्डो द्वारा की जा रही तैयारियो की समीक्षा बारी-बारी से की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अब वक्त कम है अतः सभी अपना 100 प्रतिशत दें।बैठक में मेन रुट, सब-रूट सहित सभी बीडीओ द्वारा उपलब्ध कराए गए माइक्रोप्लान की विस्तृत समीक्षा की गई।

rama-hardware-ads-17187568516344262960.jpg

निर्देश दिया गया कि सभी जंक्शनपॉइंट पर तोरण द्वार बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला में इस अवसर पर कुल 965 कि.मी. लम्बी मानव श्रृंखला बनाया जायेगा। इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि,जीविका दीदीयां,पी.डी.एस. डीलर अन्य सामाजिक संस्थाएं,समाजिक संगठन की सहभागिता इस मानव श्रृंखला में होगी। अधिक से अधिक संख्या में लोग जुटकर मानव श्रृंखला को सफल बनाएंगे। आज की वीसी में नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार सिंह,अपर समाहर्ता राजेश कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

ad_1_28.575x3.97Ad_1

design 1

vlcc gola road ad 18726676451004643438..jpg

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading