
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : लॉक डाउन 5.0 में अनलॉक 2.0 के दौरान अप’राधी और त’स्कर फिर से गै’रकानूनी गति’विधियों में गति प्रदान कर दी है. उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक के नेतृत्व में उत्पाद टीम और नगर थाना की संयुक्त का’र्रवाई के दौरान जिले के रेड लाइट इलाके में छा’पेमारी कर 3 थैलों में रखें लगभग 5 दर्जन अवैध विदेशी श’राब ज’प्त किया.
बताया जा रहा है की चतुर्भुज स्थान इलाके के शुक्ला रोड में एक नर्तकी के मकान में भूतल पर रहने वाले अमर कुमार के घर छा’पेमारी के दौरान 3 थैलों में रखें विदेशी शराब को ज’प्त किया गया. हालांकि इस मामले में किसी की गिर’फ़्तारी की सूचना नहीं है. गृहस्वामिनी ने बताया की अमर कुमार लॉक डाउन के दौरान ही श’राब मामले में जे’ल जा चुका है. बरा’मद श’राब अमर के किसी दोस्त ने लाकर रखा था, जिसका नाम पता वह नहीं जानती हैं.
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया की बरा’मद श’राब का मिलान किया जा रहा है, मामले में किसी की गि’रफ़्तारी नहीं हुई है, जां’च पड़ताल करते हुए आगे की का’र्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार अमर स्मै’क, गां’जा और श’राब बेचने के आ’रोप में पहले भी जे’ल जा चुका है. छा’पेमारी के दौरान उत्पाद निरीक्षक के साथ ही मौके पर नगर थाना के दारोगा जिन्ना खान भी मौजूद थे.









