
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिले में लगातार कोरोना वायरस नामक संक्र’मण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को एक बार पुनः नौ और कोरो’ना संक्र’मित मरी’ज मिलने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है जो नए पॉजिटिव मिले हैं उनमें 7 मरीज साहेबगंज एवं 2 मरीज बंदरा से सम्बंधित है इसके साथ ही मुज़फ्फरपुर जिले में कोरो’ना संक्र’मित मरीजों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है. कोरो’ना संक्र’मण से कटरा निवासी एक व्यक्ति की मौ’त हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार जिले में कोरो’ना वाय’रस के सामु’दायिक संक्र’मण की शुरुआत हो चुकी है, जिसे लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एसकेएमसीएच के आसपास के टोलों को चिन्हित करते हुए कन्टे’नमेंट जोन भी बनाये जा चुके हैं. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसकी पु’ष्टि की है. जो नौ मरी’ज कोरो’ना पॉजि’टिव पाया गया है उसे विहित प्रक्रिया के तहत आइसोलेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पॉजि’टिव पाए गए सभी मरी’जों को कोविड केयर सेंटर में स्थानां’तरित कराने का निर्दे’श दिया गया है. मेडिकल टीम सभी मरी’जों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इला’ज कर रही है.

जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि पॉजि’टिव पाए गए सभी मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. उनकी भी जां’च कराई जाएगी. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार काम कर रही है. जिले में 31 दिनों में पॉजि’टिव केसों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है. हालांकि कोविड केयर सेंटर से अब तक 34 मरीज स्व’स्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं जहाँ सभी को होम क्वैरे’न्टाइन में रहने के स’ख्त निर्देश दिए गए हैं. कोरो’ना से जं’ग जीतने वाले सभी को जिलाधिकारी ने बधाई देते हुए होम क्वारं’टाइन में रहने का निर्दे’श दिया है.
जिलाधिकारी ने शहरवासियों से अपी’ल की कि निर्धारित मापदंड का पालन करें. बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकलें. शारीरिक दूरी का पूरी तरह पा’लन करें. कोरो’ना संक्र’मण को फै’लने से रोकने का यही एकमात्र रास्ता है जिससे इस महामा’री को फै’लने से रोका जा सकता है.
देश में बढ़ते कोरो’ना संक्र’मण के मामले अब डराने लगे हैं. पिछले 7 दिनों से देश में लगातार 9 हजार से अधिक संक्र’मितों के नये मामले आ रहे हैं. भारत ने तो कोरो’ना संक्र’मितों की संख्या के मामले मेें इटली को भी पीछे छोड़ दिया है और दुनिया में सबसे अधिक COVID-19 के केस वाले देशों में 6ठे स्थान पर पहुंच गया है.
भारत का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में मौ’तों की संख्या में भी इजा’फा हुआ है. कोरो’ना वाय’रस के बढ़ते संक्र’मण के बीच एक खबर आ रही है. इधर दा’वा किया जा रहा है कि देश में कोरो’ना वाय’रस का अब अं’त करीब आ गया है. शो’ध में दा’वा किया जा रहा है कि सितंबर के मध्य तक कोरो’ना वाय’रस भारत में पूरी तरह से ख’त्म हो जाएगा. इससे पहले भी शो’ध में दा’वा किया गया था कि जून-जुलाई में कोरो’ना का क’हर भारत में अधिक होगा. इसका असर दिखने भी लगा है, पिछले कुछ दिनों से 24 घंटे में संक्र’मितों की संख्या देश में 9 हजार से अधिक आ रहे हैं. हालांकि अध्ययन में यह भी बताया गया था कि कोरो’ना के खि’लाफ जंग में लॉ’कडाउन का काफी अ’सर हुआ है.
#Covid19FreeBihar #IndiaFightsCorona #CoronaUpdateBihar #cmobihar #dmmuzaffarpur #statehealthsociety


