PUSA (SAMASTIPUR) ARUN KUMAR : प्रखंड के प्रखंड प्रमुख के पति स्वर्गीय अनु तिवारी के ह’त्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं परिजनों को पर्या’प्त सुर’क्षा मुहैया कराने की मां’ग को लेकर शुक्रवार को भूमि’हार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के नेताओं ने मृ’तक की मां प्रभा देवी के साथ राज्य के डीजीपी एस के सिंघल से मिला एवं उन्हें ज्ञा’पन सौंपा।
पुलिस महानिदेशक को सौंपे गए ज्ञा’पन में परिजनों ने ह’त्या के 15 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा एक भी नामजद अभि’युक्त की गिर’फ्तारी नहीं करने पर गह’रा आक्रो’श प्र’कट किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि दिन के उजाले में अपरा’धियों द्वारा घर में घु’सकर स्वर्गीय तिवारी का ह’त्या की गई थी। अप’राधी सरेआ’म हथि’यार लह’राते हुए घर से बाहर निकले थे। घट’ना के कई चश्म’दीद गवाह है। ऐसे में अपरा’धी का खु’लेआम घू’मना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभी’र सवा’ल ख’ड़ा करती है।
परिजनों ने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीजी से स्पेशल टीम गठित कर अपरा’धियों की गिरफ्तारी कराने की मांग की है। इस अवसर पर मृ’तक स्वर्गीय अन्नू तिवारी की मां प्रभा देवी ने रो-रो कर ह’त्या की पूरी घट’ना का आंखों देखा हा’ल डीजी को बताया। मौके पर पुलिस महानिदेशक ने समस्तीपुर के प्रभारी एसपी से दूरभाष पर बात कर पूरी घट’ना की जान’कारी ली, साथ ही उन्होंने सभी नाम’जद अपरा’धियों की गिर’फ्तारी एवं परिवार को पर्या’प्त सुर’क्षा मुहैया कराने का आदेश दिया।
प्रतिनिधि मंडल को डीजीपी श्री सिंघल ने कहा कि इस मामले का मैं स्वयं मॉनि’टरिंग करूंगा एवं का’र्रवाई भी होगी। डीजीपी से मिलने गए प्रति’निधि मंडल में भूमि’हार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के नेता पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, पूर्व मंत्री वीणा शाही, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा, हरे राम मिश्रा आदि प्रमुख थे।













