#MUZAFFARPUR : नेपाल के असहयो’गात्मक रवैये से बिहार को बा’ढ़ से नि’जात फि’लहाल संभ’व नहीं : जल संसा’धन मंत्री

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) :  उत्तर बिहार में बा’ढ़ को लेकर बिहार सरकार ने अपनी संभा’वित तैयारी शुरू कर दी है.  इसी कड़ी में आज मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभा कक्ष में बा’ढ़ नियंत्र’ण एवं जल निस्स’रण मुजफ्फरपुर के अधीन बा’ढ़ से संबंधित बां’धो की सुर’क्षा एवं कटा’व निरो’धी कार्यों तथा इसे लेकर की जा रही तैयारियों से संबंधित क्रि’यान्वित कराए जा रहे कार्यों की अद्य’तन स्थिति की समी’क्षा की गई। बैठक में बा’ढ़ से पूर्व मुजफ्फरपुर जोन के सभी तटबं’ध की सुर’क्षा एवं मरम्म’तिकरण को लेकर मंत्री ने कई महत्वपूर्ण निर्दे’श संबंधित अधिकारियों को दिए. बैठक में जल संसा’धन विभाग के सचिव, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के साथ बा’ढ़ नियं’त्रण प्रमंडल मुजफ्फरपुर से संबंधित सभी अभियंता गण उपस्थित थे। बैठक उपरांत मंत्री श्री झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की वाल्मीकि नगर तक फैले मुजफ्फरपुर डिवीज़न के सभी तटबं’धों की मरम्म’ति को लेकर सत’त निग’रानी की जा रही है और मुजफ्फरपुर डिवीज़न के सभी कार्य निर्धा’रित सम’यावधि 15 मई तक पूर्ण कर लिए जायेंगे. जल संसा’धन मंत्री ने कहा की गत वर्ष इतने काम वक़्त में हुई अत्य’धिक बारिश की वजह से गोपालगंज-मोतिहारी समेत कई स्थानों पर तटबं’ध टू’ट गए और कई स्थानों पर तटबं’धों को भारी क्ष’ति हुई. मुजफ्फरपुर में भी बूढी गण्डक का पानी उफा’न पर था और लगभग डेढ़ हफ़्तों तक यथास्थि’ति बनी रही थी. उन्होंने बताया कि पिछली बार बा’ढ़ के दौरान जिन तटबं’धों पर अधिक दबा’व रहा या क्ष’ति पहुंची उसकी सूची विभाग के पास उपलब्ध है, उक्त सूची के आधा’र पर विभाग कार्य कर रहा है. हर एक यो’जना की साप्ता’हिक मॉनिटरिंग कर गुणव’त्ता के साथ कार्य प्रगति की समी’क्षा प्रतिवेदन सरकार को सौं’पी जाएगी. कुछ स्थानों पर परेशा’नियां आयी पर उसे चि’न्हित कर दू’र कर लिया गया है. सिं’चाई से सम्बंधित सभी मुद्दों पर भी गह’नतापूर्वक विम’र्श किया गया है. इस मामले में भी सभी कार्य प्रग’ति पर हैं. विभाग के कार्यपालक/मुख्य अभियंता सूचना के आधार पर सभी स्थानों पर पहुँच कार्य का अवलो’कन कर कार्य में आ रही बा’धाओं को ‘दूर करने में जु’टे हैं. उन्होंने कहा की कोरो’ना का समय है, पर प्राकृ’तिक आप’दा बा’ढ़ तो संभा’वित है, सामान्यतः यह बैठक मई माह में आहूत होती है पर इस बार एक माह पहले अप्रैल के प्रारम्भ में ही समी’क्षा प्रारम्भ कर वस्तुस्थि’ति से अव’गत होते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणव’त्ता के साथ सभी कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्दे’श दिए गए हैं. जिससे मुजफ्फरपुर शहर समेत इस जोन में बरसात के दौरान होने वाली परेशा’नियों पर संभवतः कुछ ह’द तक लगा’म लगाने में सफ’लता हासिल होगी. जल संसा’धन मंत्री संजय झा ने कहा कि फिलहाल बि’हार को बाढ़ से मु’क्ति दिलाने के लिए अभी तक कोई स्था’यी समा’धान नहीं निकल सका है. इसका मुख्य कारण है विराटनगर में सन 1992 से बन रहा हाई डैम का डीपी’आर, पर कार्य में कोई प्रग’ति देखने को नहीं मिल रही है. इस सम्बन्ध में नेपाल सरकार से भी कोई सह’योग प्राप्त नहीं हो रहा. इसको लेकर बिहार सरकार केंद्र सरकार के सम’क्ष अपना प’क्ष रख चुकी है. फिलवक्त यह अंतर्राष्ट्री’य मु’द्दा है जो भारत और नेपाल सरकार के अधी’न है और इसमें राज्य सरकार की कोई भूमि’का नहीं है. जब तक इस सम’स्या का समा’धान नहीं हो जाता तब तक नेपाल द्वारा  गंडक में पानी छो’ड़ने की प्रक्रि’या जारी रहेगी, जिससे बिहारवासी बा’ढ़ की त्रास’दी झे’लने को विव’श रहेंगे. मंत्री श्री झा ने कहा कि इन सबके बावजूद राज्य सरकार इसके प्रभा’व को कम करने की दि’शा में तमाम सार्थ’क प्रया’स कर रही है, क्योंकि इस बा’ढ़ की विभी’षिका से उत्तर बिहार के लोगों को काफी हा’नि होती है. अतएव बिहार में बा’ढ़ से होने वाले नुक’सान के आ’कलन के आधार पर राज्य सरकार एक व्या’पक कार्य यो’जना बनाकर काम कर रही है. जिससे बा’ढ़ से होने वाले नुक’सान को यथासंभव क’म किया जा सके. जल संसाधन मंत्री ने कहा कि आज के आधु’निक दौर में संसा’धनों और तक’नीक की वजह से कई स्थानों पर समयपूर्व लोगों को ब’चाया भी गया है, पहले से मिली जानकारी की वजह से तैयारी पहले से ही कर ली गई थी. मैथेमैटिकल मॉडलिंग जैसे उपक’रणों की बदौलत 72 घंटे पूर्व सूचना के आधार पर भी बा’ढ़ की विभी’षिका क’म करने में म’दद मिल रही है. बैठक में बा’ढ़-2021 से पूर्व फ्ल’ड कंट्रो’ल और ड्रेनेज मुजफ्फरपुर द्वारा क’टाव निरो’धी कार्य के लिए ली गई कुल 57 योज’नाओं की प्रगति की भी समी’क्षा की गई। फ्लड कंट्रोल डिवीजन मुजफ्फरपुर, ड्रेने’ज डिवीजन मुजफ्फरपुर, फ्ल’ड कंट्रोल एंड ड्रे’नेज डिवीजन लालगंज, ड्रे’नेज डिविजन हाजीपुर, ड्रेनेज डिवीजन बेतिया, फ्ल’ड कंट्रोल डिविजन मोतिहारी, ड्रेने’ज डिवीजन मोतिहारी, सिकरहना इम्बैकमेन्ट डिवीजन मोतिहारी, बागमती डिवीजन सीतामढ़ी, बागमती डिवीजन शिवहर, बागमती डिवीजन रुनीसैदपुर एवं फ्ल’ड कंट्रोल डिवीजन बगहा द्वारा कुल 18008.33 लाख रुपये की 57 योज’नाएं ली गई है।                            

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading