KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा मासिक अप’राध गो’ष्टी के दौरान समी’क्षा करते हुए आगामी पंचायत चुनाव, रामनवमी पर्व के दौरान वि’धि-व्यव’स्था संधारण आदि बिंदुओं पर पुलिस अफसरों को कई दिशा-निर्दे’श जारी किया गया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा अवै’ध शरा’ब मामले में दिए गए दिशा-निर्दे’शों का अक्ष’रशः पालन करते हुए शराब पीने-पिलाने, त’स्कर व धं’धेबाजों पर नके’ल क’सने के साथ ही फ’रार आरो’पितों की गिर’फ्तारी के अलावा जु’आ, प्रतिबं’धित मा’दक पदार्थ आदि के कारो’बार में संलि’प्त लोगों के खि’लाफ अभि’यान चलाने का भी निर्दे’श दिया.
बैठक के उपरांत किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि गत मार्च माह में किशनगंज पुलिस द्वारा किये गए कार्यों का विस्ता’रपूर्वक उल्ले’ख किया. उन्होंने बताया की विगत माह में कुल 285 कां’डों का नि’ष्पादन किया गया है. वहीं अगले माह में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में डेढ़ गुना नि’ष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया की मार्च माह में कुल 14 वारं’ट एवं 05 कु’र्की का नि’ष्पादन किया गया है. वाहन जां’च के दौरान जिले में 246 वाहनों से कुल 181000 (एक लाख इक्यासी हजार) रुपये जुर्मा’ने की राशि के रूप में वसू’ली गयी है, जिसमें बिना हेलमेट पहनने वाले एवं अन्य याता’यात नियमों के उल्ल’घंन में दो’षी पाए जाने वाले वाहन चालकों से जुर्मा’ने की वसू’ली की गई है।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा 21 (बड़ी/छोटी वाहन) ज’प्त करते हुए 1805.245 लीटर अवै’ध विदेशी शराब/बियर एवं 26591.800 लीटर देशी शरा’ब बरा’मद किया गया है. तस्क’री हेतु ले जाये जा रहे 108 पशुओं को बरा’मद किया गया है. इसके साथ ही 47.550 किलोग्राम गांजा एवं 45 ग्राम 226 मिलीग्राम स्मै’क जैसे प्रतिबं’धित मा’दक पदार्थ भी बरा’मद किये गए हैं. विगत माह में 03 मोबाइल ज’प्त करते हुए चांदी के 135 ग्राम और सोने जैसे 19 ग्राम 700 मिलीग्राम जेवर बरा’मद किये गए हैं. इसके साथ ही किशनगंज पुलिस द्वारा प्रतिबं’धित अफी’म के 01 क्विन्टल 08 किलो 250 ग्राम पौधे बरा’मद किये गये और 123 प्रकार की प्रतिबं’धित दवाइयां, 56 क्विन्टल चावल और 02 जुगाड़ गाड़ी ज’प्त की गई है.
किशनगंज के विभिन्न थानों में जप्त कुल 6695. 970 लीटर अवैध देशी/विदेशी शराब को विन’ष्ट किया गया है. बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निदेशित करते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आगामी रामनवमी पर्व और पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सप’न्न हो सके, इसको लेकर विशेष सत’र्कता और मुस्तै’दी ब’रते जाने की आवश्यकता पर ब’ल दिया. पंचा’यत चु’नाव को देखते हुए विधि व्य’वस्था संधार’ण हेतु आवश्यक दिशा-निर्दे’श दिए गए.
उन्होंने निदे’शित किया की सभी थानाध्यक्ष अभि’यान चलकर इलाके के असामा’जिक त’त्वों को चि’न्हित करते हुए उनके विरु’द्ध वि’धिसम्मत का’र्रवाई करें. महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल एवं उनके विरु’द्ध घ’टित हो रही घट’नाओं पर नियं’त्रण हेतु ‘रा’हत‘ संस्था के पदाधिकारियों को भी संयुक्त अभि’यान चलाने तथा उसे सफल बनाने हेतु समीक्षा बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान सभी थानाध्यक्षों को महिला एवं बच्चों की सुर’क्षा एवं ब’चाव हेतु सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्दे’श दिए गए.














