KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : किशनगंज नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की मॉ’ब लिं’चिंग के दौरान ह’त्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की पनतापारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरो’पियों को गिर’फ्तार किया है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने ह’त्या के आ’रोपी फिरोज आलम, अबूजर आलम और साहिनूर खातून को गिर’फ्तार किया है. इन तीनों के घर पर ही किशनगंज थाना अध्यक्ष की पी’ट-पी’टकर निर्म’म ह’त्या कर दी गई थी. पश्चिम बंगाल पुलिस इस ह’त्याकांड में शा’मिल दूसरे आरो’पियों की गिर’फ्तारी के लिए भी ताबड़तोड़ छा’पेमारी कर रही है.
किशनगंज जिले से सटे पश्चिम बंगाल के गोवालपोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा गांव में भी’ड़ ने अहले सुबह किशनगंज टाउन थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार की पी’ट पी’टकर हत्या कर दी. थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार के सर पर गंभी’र चो’ट लगने से उनकी मौ’त घट’नास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि मृ’तक थाना अध्यक्ष दलब’ल के साथ मोटरसाइकिल चो’र को प’कड़ने को लेकर छा’पेमारी करने बंगाल के पांतापाड़ा गांव गए थे. जहां भी’ड़ ने पुलिसकर्मियों पर जा’नलेवा हम’ला कर ख’देड़ा दिया. वहीं थाना अध्यक्ष को मौके पर उसकी पी’ट पी’टकर ह’त्या कर दी. उसके उपरांत पश्चिम बंगाल पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष के श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए बंगाल के इस्लामपुर अनुमंडलीय अस्प’ताल भेजा गया.
इससे पूर्व पोस्टमा’र्टम के बाद स्वजनों ने श’व लेने से इन्का’र कर दिया था। स्वजनों ने बंगाल पुलिस के रवैये पर सवा’ल भी खड़े किए हैं। परिजन हत्यारे की गिरफ्तार सुनिश्चित करते हुए क’ठोर स’जा दिलाने की मां’ग पर अ’ड़े थे। स्वजनों को आइजी सुरेश प्रसाद चौधरी, किशनगंज डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष द्वारा सम’झा-बुझा कर ह’त्यारे को स’जा और पी’ड़ित को न्या’य दिलाने का आश्वासन दिया गया है। घट’ना के बाद पहुंचे पूर्णिया आईजी सुरेश चौधरी ने मामले की पु’ष्टि कर कहा कि गोवाल पोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा गांव की घट’ना है. मामले की जां’च कर बंगाल पुलिस की मदद से संयुक्त छा’पेमारी कर सभी आरो’पियों की जल्द गिर’फ्तारी की जाएगी.














