
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार में कोरोना की दूसरी लह’र को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइ’डलाइन के अक्षरश: अनुपा’लन हेतु जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर जिले की सड़कों पर दल ब’ल के साथ उतरा और जिलादेश के साथ ही राज्यादेश के अनुपा’लन में उदा’सीनता ब’रतने वाले सभी दुकानदार और प्रति’ष्ठानों के मालिकों पर हलकी स’ख़्ती बर’ती. कोरो’ना के ब’ढ़ते प्र’भाव को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक पूरे बिहार में सभी दुकानों को शाम 7 बजे बं’द करने का निर्दे’श जारी किया था.

आज शनिवार को संध्या 7 बजते ही अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर, अहियापुर थानाध्यक्ष, सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी के साथ पुलिस ब’ल ने माइकिंग करते हुए जिले में मा’स्क पहनने व दो गज की दू’री की अनिवा’र्यता के साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइ’डलाइन का अनुपा’लन कराते हुए सभी दुकानें बं’द करवाई.

साथ ही रविवार को निर्धारित समयावधि में दुकानें बं’द करने अन्यथा दुकानें सी’ल करने की स’ख्त चे’तावनी के साथ ही आदेश का उल्लं’घन करने वालों के खि’लाफ विधिस’म्मत स’ख्त का’र्रवाई करने हेतु ता’किद किया. इस दौरान मोतीझील में सड़क किनारे सड़क अति’क्रमण करने वालों को भी स’ख्त चेता’वनी दी गई.

जिला प्रशासन द्वारा माइकिंग कर चे’तावनी दी गई कि संध्या 7 बजे तक आदे’श का अनुपा’लन करते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद कर ले. जिले के कई जागरू’क नागरिकों ने सरकार के आदेश का अनुपालन करते हुए समयपूर्व ही अपनी दुकानें बं’द कर ली थी, लेकिन कई व्यक्तियों ने प्रशासन के आने के बाद स’ख़्ती ब’रतने और चा’लान क’टने के भ’य से आ’नन-फा’नन में अपनी-अपनी प्रति’ष्ठाने बं’द की, इस दौरान थोड़ी बहुत प्रशासन ने भी स’ख्ती बरती. कल्याणी चौक पर प्रशासन का का’फिला पहुँचने पार अफ’रा-तफ’री की स्थिति बन गई. कई खुली दुकानें और रेहड़ी-पटरी वाले फल दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बं’द करते दिखे, वहीं गाइडलाइन का उल्लं’घन करने वाले दुकानदारों पर भी क़ानून का डं’डा चला.

मौके पर अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार ने कहा कि कोरो’ना के ब’ढ़ते संक्र’मण को देखते हुए आव’श्यक सेवाओं को छोड़ कर संध्या 7 बजे के बाद सभी दुकानें बं’द रहेंगी. राज्यादेश के बाद आज पहले दिन निर्धारित समय के बाद भी कई दुकानें खुली पाई गई हैं, जो जिलादेश का उल्लं’घन है, जिसके मद्देनज़र कई दुकानों से जुर्मा’ना भी वसू’ला गया है.

चुंकि आज पहला दिन है अतएव माइकिंग कर लोगों से अपी’ल किया जा रहा है, कल रविवार से सरकार द्वारा जारी गाइ’डलाइन का अनुपा’लन कराते हुए स’ख़्ती बरती जाएगी और सरकारी आदेश का उल्लं’घन करने वालों के खि’लाफ वि’धिसम्मत का’र्रवाई करते हुए उन्हें जे’ल भी भेजा जायेगा.

बता दें कि आज शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में आज फिर से 167 कोरो’ना के नए पॉ’जिटिव केस की पु’ष्टि की गई है. पॉजिटिव केस मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बड़ा इजा’फा हुआ है. जिले में अब कुल पॉ’जिटिव के’स की भी संख्या 766 बताई जा रही है, वहीं मृ’तकों की संख्या सैकड़ा पा’र करते हुए 105 पर पहुँच चुकी है.















