MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : को’विड-19 के संक्र’मण के मामलों में अप्रत्या’शित वृ’द्धि को देखते हुए एवं एई’एस/ चम’की बु’खार पर प्रभावी नियं’त्रण के मद्देनजर जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष से जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चु’अल मी’टिंग का आयोजन किया गया।
वर्चुअल मीटिंग में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर, अधीक्षक और प्रिंसिपल एसकेएमसीएच के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जबकि सांसद वैशाली श्रीमती वीणा सिंह, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, भूमि एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय, नगर विधायक विजेंदर चौधरी, बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान, मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव एवं कांटी विधायक इस्राइल मंसूरी वीडियो कॉन्फ्रें’सिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
उक्त वर्चुअ’ल मीटिंग मुख्यतः कोवि’ड-19 के मामलों में हो रहे अप्रत्या’शित वृ’द्धि तथा एई’एस/ चम’की बु’खार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर जिला प्रशासन/ स्वास्थ विभाग द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी माननीय जनप्रतिनि’धियों को उपलब्ध कराना एवं को’विडऔर एई’एस पर नियं’त्रण को लेकर माननीय जनप्रतिनिधियों का सु’झाव प्राप्त करने के उद्देश्य से आहूत की गई थी।
बैठक में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा बैठक में भाग लेने वाले सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया और तत्पश्चात को’विड-19 पर प्रभा’वी नियं’त्रण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अभी तक की गई तैया’रियों से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े माननीय जनप्रतिनि’धियों को को को’विड टी’काकरण, सैंप’लिंग एवं जां’च, ट्रेसिंग, कंटे’नमेंट जोन, मा’स्क पहनो अभि’यान, कोविड-19 को लेकर आम-आवाम में जागरू’कता तथा बेहतर इ’लाज के लिए उपलब्ध मूलभू’त संसा’धनों के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराई।
वही एई’एस/चम’की बु’खार को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अभी तक किए जा रहे कार्यों से भी माननीय जनप्रतिनिधि गण को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा स्वास्थ्य विभाग तथा विभिन्न विभागों के परस्पर सम’न्वय से कोविड एवं एई’एस पर प्रभावी नियं’त्रण के मद्देनजर गंभी’रता पूर्वक कार्यों का निष्पा’दन किया जा रहा है। हर स्तर पर तैयारी मुक’म्मल है। इसे लेकर अधिकारियों को न केवल निर्दे’शित किया जा रहा है बल्कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का सतत अनुश्र’वण भी किया जा रहा है।
चम’की बु’खार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर अडॉप्ट -अ-विलेज कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को पदाधिकारियों द्वारा गांव को विजिट करना, पोस्टर पंपलेट का वि’तरण, गाड़ियों की टै’गिंग, पर्याप्त मात्रा में एईएस बे’ड की उपलब्धता, सभी प्रकार के महत्वपूर्ण द’वाइयों की उपलब्धता, पीएचसी का औ’चक नि’रीक्षण, पीएच’सी में चिकि’त्सकों का रो’स्टर, नियं’त्रण कक्ष की व्यव’स्था इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी सा’झा की गई।
कहा कि को’विड-19 जैसी वैश्वि’क महामा’री और संभा’वित एईए’स/चम’की बु’खार पर प्रभा’वी नियं’त्रण को लेकर जिला प्रशासन तत्प’रता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सामुदा’यिक एफ’र्ट भी जरूरी है ताकि आपसी समन्वय के साथ उन पर का’बू पाया जा सके। बारी-बारी से सभी जनप्रति’निधि गणों के द्वारा महत्वपूर्ण सुझा’व भी दिए गए जिसे जिलाधिकारी द्वारा पूरी गंभी’रता के साथ नोट किया गया।
उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनि’धि गणों ने एक स्वर में कहा कि कोविड-19 के प्रको’प को देखते हुए पंचा’यतों, गांव, वार्ड एवं टोले स्तर पर सघ’न माइकिंग कराने की आवश्य’कता है। उन्होंने सुझा’व दिया कि शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों पर भी फो’कस कर कार्य किए जाने की जरू’रत है। विशेषकर आम ग्रामीणों में मा’स्क पहनो अभि’यान चलाया जाना अनिवार्य है। कहा कि स’ख्ती के साथ-साथ जागरू’कता भी जरूरी है। अधिक से अधिक ग्रामीणों को जागरू’क करने की आव’श्यकता है ताकि लोग जागरू’क हो सके।
कोरो’ना कंट्रो’ल रूम-
0621-2266050-51,52,54,55,56,58,59,60,61—–71
टॉल फ्री no- 18003456629
पर कॉल कर किसी भी तरह की सूचना देने के साथ मेडि’कल एडवा’इस भी ली जा सकती है।