LUCKNOW : कई राज्यों में कोरो’ना वाय’रस का संक्र’मण लगातार ब’ढ़ता जा रहा है और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हाल भी बु’रा है. हालिया दिनों में लखनऊ में कोरो’ना वाय’रस के मामलों में काफ़ी इजा’फा हुआ है. यहां हर दिन करीब 4 हजार मामले सामने आ रहे हैं. लखनऊ के कई अस्प’तालों में बेड्स की कमी की रिपोर्ट आ रही है. हाला’त इतने ख़’राब हैं कि लखनऊ में अं’तिम सं’स्कार के लिए भी लोगों को लंबा इंत’ज़ार करना पड़ रहा है.
इस बीच त्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वाय’रल हो गई है. 12 अप्रैल की यह चिट्ठी प्रदेश के चिकि’त्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को लिखी गई है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि,
मौजूदा वक्त में लखनऊ जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं का चिं’ताजनक हा’ल है. कोरो’ना की जां’च रिपोर्ट देने में हफ्ते भर का वक्त लग रहा है. मरीजों को वक्त से एम्बु’लेंस नहीं मिल पा रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय से भर्ती के लिए स्लिप मिलने में 2 दिन का वक्त लग रहा है.
ब्रजेश पाठक ने चिट्ठी में लिखा है, ‘लखनऊ में कोरो’ना मरी’जों की जां’च रिपोर्ट मिलने में 4 से 7 दिनों का समय लग रहा है. एम्बु’लेंस भी मरी’जों को समय से नहीं मिल पा रहा है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘सीएमओ से भ’र्ती की स्लि’प मिलने में दो-दो दिनों का समय लग रहा है.’
इतिहा’सकार पद्मश्री योगेश प्रवीण को नहीं मिल पाई समय से एम्बु’लेंस
पद्मश्री योगेश प्रवीण की मौ’त को लेकर उन्होंने लिखा है कि, एकाएक उनकी तबि’यत बि’गड़ी तो मैंने खुद मुख्य चि’कित्सा अधिकारी से बात की, लेकिन कई घंटों तक एम्बु’लेंस नहीं मिलने के कारण और समय से इला’ज़ न हो सकने के कारण उनकी मौ’त हो गई है. कोरो’ना के ब’ढ़ते केस को लेकर उन्होंने लिखा है कि, के’स लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन कोविड अस्प’तालों में बेड बहुत कम हैं. लखनऊ के प्राइवेट सेंटर्स में को’विड की जां’च बं’द करा दी गई है और सरकारी अस्प’ताल में जां’च में बहुत वक्त लग रहा है.
ब्रजेश पाठक ने एक बड़े चिकि’त्सा अधिकारी से हवाले से लिखा है कि उन्हें कोरो’ना टे’स्ट के लिए हर दिन 17 हज़ार किट चाहिए, लेकिन उन्हें सिर्फ 10 हज़ार किट ही मिल रही हैं.
ब्रजेश पाठक ने दी स’लाह
योगी के कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि को’विड अस्प’तालों में बेड की संख्या ब’ढ़ाई जाए. कोरो’ना वाय’रस की टे’स्टिंग ब’ढ़ाई जाए और इसके लिए पर्याप्त कि’ट उपलब्ध करवाई जाए. रैंडम टे’स्टिंग शुरू की जाए और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट दे दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्प’तालों में आईसी’यू बेड की संख्या बढ़ाई जाए और मरी’ज़ों को तुरंत भ’र्ती किया जाए. गंभी’र रो’गियों को तुरंत भ’र्ती कर गंभी’र रो’गों से ग्रसित नॉन को’विड मरी’जों का उचित इ’लाज हो.’
ब्रजेश पाठक ने ये भी कहा कि अगर को’विड की रो’कथाम के लिए जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो लखनऊ में लॉ’कडाउन लगाना पड़ सकता है.
लखनऊ में कोरो’ना का हा’ल
कुल केस की संख्या : 1,11,286
एक्टिव केस की संख्या : 23,090
अब तक हुई मौ’तें : 1353
अब तक रिक’वर हुए : 86843