#MUZAFFARPUR सेंट्रल जे’ल से दो कै’दियों ने किया फ’रार होने का प्रयास, 5 का’राकर्मी निलं’बित

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय का’रा की 30 फ़ीट ऊँची मुख्य परिधि की दीवार फां’द कर फ’रार होने की कोशिश कर रहे दो कै’दियों को अंततः केंद्रीय का’रा के सुर’क्षाकर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों की म’दद से दबो’च लिया गया है. घट’ना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम लगभग 6:45 बजे केंद्रीय का’रा से दो कै’दी गमछा व चादर की म’दद से बनाए गए सीढी के माध्यम से का’रा मुख्य परि’धि की चहारदी’वारी फां’द गए. उस वक्त स्थानीय लोगों ने कै’दियों को दीवार फां’दते देख चो’र-चो’र का ह’ल्ला किया मगर उनकी तरफ से कोई सु’गबुगाहट नहीं होने पर लोगों को संदे’ह हुआ तो उन लोगों ने शो’र म’चाया.

जे’ल प्रशासन द्वारा संध्या बंदी गिनती के समय उक्त दोनों बंदी अपने वार्ड में अनुपस्थित पाए जाने पर जेल प्रशासन के होश उड़ गए. आ’नन-फान’न में गा’यब कै’दियों की खो’जबीन शुरू हुई. जे’ल उपाधीक्षक के नेतृत्व में जे’ल परिसर के साथ ही जे’ल के मुख्य परि’धि दीवार के बाहरी ओर भी ग’श्ती और खो’जबीन हेतु निदेश दिया गया. तादूपरांत स्थानीय लोगों के सह’योग से जे’ल प्रशासन द्वारा व्या’पक रुप से खो’जबीन कर जेल की मुख्य परिधि की चहा’रदिवारी के पास ही दोनों बं’दियों को प’कड़ लिया. दोनों कै’दी जे’ल की मुख्य चहा’रदीवारी के नीचे की’चड के बीच झा’ड़ियों में छु’पे दोनों कै’दी का’रा के सुर’क्षाकर्मियों के हाथ आ गए जिससे जे’ल प्रशासन की कि’रकिरी होने से ब’च गई पर इस घट’ना से जे’ल सुर’क्षा की ल’चर सुर’क्षा व्यवस्था उजा’गर हुई है. मामले में जे’ल आईजी मिथिलेश मिश्रा द्वारा ड्यूटी में तैनात पांच का’राकर्मियों से स्प’ष्टीकरण तल’ब करते हुए उन्हें तत्काल प्रभा’व से निलं’बित कर विभा’गीय जाँ’च के आदेश दिये हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार कालीबाड़ी रोड की तरफ से 30 फ़ीट ऊँची जे’ल की मुख्य दी’वार फां’दने के बाद लोगों द्वारा चो’र होने की शो’रगुल पर दोनों कै’दी झा’ड़ियों में ही छु’प गए और स्थानीय लोगों के सहयोग से जे’ल प्रशासन द्वारा उन्हें प’कड़ लिया गया. सूच’ना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ ही अनुमण्डलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर रामनरेश पासवान, मिठनपुरा थानाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद और क्यूआ’रटी टीम केंद्रीय शही’द खुदीराम बोस का’रा पहुंच मामले की जान’कारी हा’सिल करते हुए कई दिशा-निर्दे’श जारी किये हैं.

मामले में जे’ल अधीक्षक राजीव कुमार के अनुसार शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा से दो बंदियों ने पला’यन का प्रयास किया था. दोनों बं’दियों को का’रा कक्षपलो की सहा’यता से प’कड़ लिया गया और पला’यन नही हो पाया. कै’दियों के फ’रार होने में उनकी म’दद में मु’ख्य भू’मिका निभाने वाले 3 अन्य बंदियों की पह’चान कर ली गई है. एफ’आईआर की का’र्रवाई की जा रही हैं.

सेंट्रल जे’ल से 3 कै’दियों की म’दद से 2 बं’दियों के फ’रार होने कि असफल प्रयास में का’रा एवं सु’धार सेवाएं महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा द्वारा जे’ल में तैनात 5 का’राकर्मियों क्रमशः प्रभारी मुख्य उच्च कक्षपाल हरेंद्र शर्मा से स्प’ष्टीकरण तलब करते हुए उच्च कक्षपाल सह द’फा प्रभारी नरेन्द्र सिंह, का’रा अस्प’ताल के प्रभारी कक्षपाल रमेश कुमार राय, वार्ड 16 एवं 17 के प्रभारी कक्षपाल संजीव कुमार तथा वार्ड 18 एवं 19 के प्रभारी क’क्षपाल प्रदीप कुमार सिंह-1 को क’र्तव्य नि’र्वहन में लाप’रवाही बर’तने के आरोप में प्रथम दृष्टया दो’षी पाते हुए उन्हें तत्काल प्र’भाव से निलं’बित कर दिया गया है. जे’ल आईजी श्री मिश्रा ने कहा कि मामले की विभा’गीय जाँ’च की जा रही है, दोषियों को ब’क्शा नहीं जायेगा, उनके विरुद्ध विभा’गीय का’र्रवाई की जाएगी.

मामले में अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार और पुलिस उपाधीक्षक राम नरेश पासवान के बयान विरो’धाभास पैदा करते दिखे. जहाँ एक ओर एसडीओ पूर्वी ने बं’दियों के का’रा परिसर में ही द’बोचे जाने की बात कही वहीं टाउन डीएसपी ने जे’ल प्रशासन और स्थानीय लोगों के सह’योग से बं’दियों के प’कड़े जाने की बात कही है. अगर टाउन डीएसपी की बात माने तो जे’ल परिसर में स्थानीय लोग कैसे पहुँचे..??

अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार ने बताया की संध्या में दो तीन अन्य कै’दियों के सहयोग से जे’ल से फ’रार होने की मं’शा में थे, जिन्हें जे’ल प्रशासन द्वारा जेल अहाते से ही धर दबोचा गया है. दोनों विचा’राधीन बं’दियों की पहचान जुम्मन मियाँ उर्फ़ कनक’टवा और अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. जुम्मन मियाँ काँटी थाना के एक मामले में चो’री के सामानों के साथ प’कड़ा गया था वहीं अभिषेक कुमार करजा थाना क्षेत्र के रक्सा दक्षिणी टोला इलाके के एक दु’ष्कर्म मामले में जे’ल में बं’द है.

दोनों कै’दियों के फरा’र होने में जिन तीन कै’दियों ने भूमिका निभाई है उनकी पहचान कर ली गई है. इस सम्बन्ध में मिठनपुरा थाना में 5 कै’दियों के खिलाफ नामज’द प्राथ’मिकी द’र्ज करते हुए अग्रे’त्तर का’र्रवाई की जा रही है. मामले की जाँ’च हेतु गठित टीम द्वारा दो’षियों के विरुद्ध जां’चोपरांत वि’धिसम्मत का’र्रवाई की जाएगी.

इधर पुलिस उपाधीक्षक नगर रामनरेश पासवान ने कहा कि फ’रार होने कि को’शिश में 2 बं’दियों को का’रा प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों के सह’योग से प’कड़ लिया गया है. मामले में जेल प्रशासन की चू’क या लाप’रवाही जाँ’च का विषय है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading