#MUZAFFARPUR : 90 वाहनों की जां’च में ₹2,71,000 की हुई वसू’ली, टेलीमे’डिसिन सेवा हेतु नंबर जारी
Policemen check motorists at a roadblock during the first day of a 21-day government-imposed nationwide lockdown as a preventive measure against the COVID-19 coronavirus, in Chennai on March 25, 2020. - India's billion-plus population went into a three-week lockdown on March 25, with a third of the world now under orders to stay indoors, as the coronavirus pandemic forced Japan to postpone the Olympics until next year. (Photo by Arun SANKAR / AFP)
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिलाधिकारी के निर्दे’श के आलोक में वाहनों की लगातार सघ’न चे’किंग की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा प्राप्त रिपो’र्ट के आलोक में बताया गया है कि मोटर वाहन अधिनि’यम 1988 के अंतर्गत आज कूल 90 वाहनों की जां’च की गई जिससे ₹271000 की वसू’ली की गई। वही अब तक कुल 315 वाहनों की जां’च की गई जिसके विरु’द्ध अभी तक कुल 544500 रुपये जु’र्माना के रूप में वसू’ल किये गए।अभी तक कुल 07 वाहनों को ज’ब्त किया गया है।
टेलीमेडि’सिन सेवा
होम आइसो’लेशन में रह रहे मरी’जों को टेलीमे’डिसिन/व्हाटएप्प्स के माध्यम से चिकि’त्सिय स’लाह उपलब्ध कराने हेतु व्हाट एप्प्स नंबर जारी किया गया है।9471298500 इस नंबर पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरी’ज चिकि’त्सीय सला’ह ले सकते है।
को’विड-19 मरी’जों को एंबु’लेंस सेवा एवं काउं’सलिंग सेवा उपलब्ध कराने हेतु भी नंबर जारी किए गए हैं.
(कोरो’ना नियं’त्रण कक्ष) 0621-2266050,51,52,54,55,56,58,59,60,61–71
वहीं टॉल फ्री नबर-18003456629 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
कोरो’ना मरी’जों के लिए 584 बेडों की व्यवस्था कोरो’ना संक्र’मण की र’फ्तार देख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में आ गए हैं. गौरतलब है कि जिले में कोरो’ना संक्र’मितों की इला’ज के लिए कुल 584 बेडों की व्यव’स्था की गई है. फिलहाल 144 कोरो’ना मरी’ज अस्प’ताल में भ’र्ती हैं. ऐसे में 440 बेड खाली पड़े हुए हैं. वहीं, जिले में 72 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सि’नेशन का कार्य संचालित है.