बिहार : घटना सिवान जिले की है, जहां एक नाबालिग से दु’ष्कर्म का मामला सामने आया है। पी’ड़िता को मेडिकल के लिए सीवान सदर अ’स्पताल में भ’र्ती कराया गया है।

रे’प की इस घटना को बड़हरिया के बाबूहाता गांव में अं’जाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि 11 साल की ब’च्ची से रे’प करने के बाद आ’रोपी मौके से फ’रार हो गया। ना’बालिग से रे’प की घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छा’नबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पी’ड़िता का परिवार उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मा’सूम ब’च्ची का परिवार घूम-घूम कर काम करता है।

परिवार के लोग काम की त’लाश में अक्सर एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान अंकित कुमार के तौर पर की गई है। आ’रोपी बड़हरिया थाना क्षेत्र के ही परवा गांव का रहने वाला बताया गया है। आरोपी रे’प की घटना को अंजाम देकर मौके से फ’रार हो गया।