एक तरफ नीतीश सरकार ने पूरी एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया है न’शामुक्त बिहार बनाने के लिए। वहीं दूसरी तरफ श’राबबंदी कानून की ध’ज्जियाँ उड़ती नजर आ रही है। घ’टना पटना के कदमकुआं क्षेत्र की है जहां, न’शे में धु’त्त हं’गामा करती लड़कियों पर लोगों की नजर पड़ी। न’शे में धु’त्त लड़कियों के हंगामे के बाद पेट्रोल पंप पर भारी भी’ड़ इ’क्कट्ठा हो गयी थी।

नशे में धुत्त लड़कियां खुद को यूटूबर बता बीच सड़क पर हंगामा करती देखी गयी। इस दौरान लोग दोनों युवतियों के इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखते रहे। यह सब होता देख भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

लेकिन उससे पहले दोनों लड़कियां और उसके साथ आए ब्यॉय फ्रेंड वहां से किसी तरह भाग निकला। जब तक पुलिस पहुंची तब तक सभी वहां से नौ दो ग्यारह हो चुके थे। इस दौरान लोगों के बीच यही चर्चा का विषय बना रहा कि क्या इनके लिए कोई कानून नहीं है ?