मुजफ्फरपुर। शहर के खबड़ा मंदिर स्थित एनएच-28 पर नेक्शा तिरहुत राजीव ऑटो मोबाइल के द्वारा द न्यू एज ब्लेनो प्रीमियम कार वीरेंद्र कुमार ने लांच किया गया।
इस न्यू एज ब्लेनो में पहली बार हेड अप डिसप्ले, व्यू कैमरा, एसी, ईएसपी के साथ लैश है। इस गाड़ी की खासियत यह है कि फोन से ऑपरेट कर सकते है। 25 द न्यू एज ब्लेनो गाड़ी की बुकिंग भी हुई। गाड़ी कई आधुनिक फिचर से लैस है। इसके कारण लोगों के बीच यह खूब पसंद किया जा रहा है।






