बिहार : बगहा के रामनगर में हथियार के साथ कुछ युवकों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल होने के साथ ही पुलिस ह’रकत में आ गई। पुलिस फोटो में दिख रहे ना’बालिग कि’शोरों को पकड़ने के लिए ता’बड़तोड़ छा’पेमारी की। छा’पेमारी के दौ’रान पुलिस ने दो लोगों को हि’रासत में लेकर पू’छताछ की है।

पुलिस को इन लोगों से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली। हि’रासत में लिए लोगों के बारे में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।

रामनगर थाना अध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा ने बताया कि ह’थियार के साथ 3 किशोरों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई शुरू की है। हालांकि अभी तक आर्म्स की ब’रामद नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया पर वा’यरल हो रही तस्वीर बैकग्राउंड से किसी सैलून का प्रतीत हो रहा है। जो एक आदमकद शीशे के सामने खड़ा होकर खींचा गया है। बता दें कि अफरोज आलम के सोशल साइट पर यह फोटो अपलोड किया गया था।

इसके बाद देखते ही देखते फोटो वायरल हो गया। वहीं इस बात को लेकर लोगों में चर्चा है कि आखिर ऐसे ह’थियार कहां से आए? इन ह’थियारों के ब’ल पर युवक क्या करना चाहते थे?

आखिर ह’थियार कहां से सप्लाई हुआ? किस ने ह’थियार सप्लाई किया? ह’थियार रामनगर में क्यों लाया गया था? इन सारे बिंदुओं पर पुलिस जनता से जांच कर रही है।

