मुंगेर : खड़गपर थाना क्षेत्र अंतर्गत निशिहारा गांव में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आयोजित आर्केस्ट्रा में ह’र्ष फा’यरिंग में एक अ’धेड़ ज’ख्मी हो गया।

घटना देर रात देर रात एक बजे के आसपास की है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर निशहारा गांव स्थित एक शिव मंदिर परिसर के समीप आर्केस्ट्रा चल रहा था।

बालाएं डांस कर रही थी। बालाओं के डांस पर लोग थिरक रहे थे। इस बीच भीड़ में फा’यरिंग की गई, इसमें एक अ’धेड़ कौडिया गांव के बुद्धेश्वर मंडल (55) ज’ख्मी हो गया। गो’ली का कंधे में ल’गी है।

आनन-फानन में जख्मी अ’धेड़ का खड़गपुर अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के बाद आर्केस्ट्रा स्थल पर कुछ देर के लिए भ’गदड़ की स्थिति म’च गई।

सूचना मिलने के बाद खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कुछ लोगों को हि’रासत में लेकर पू’छताछ कर रही है।



