बिहार: दरभंंगा में एक चौकाने वाला मा’मला सामने आया है। एक मैट्रिक की छात्रा व एक 12 वर्ष की लड़की से दु’ष्कर्म का प्र’यास किया। मा’मले का प’र्दाफाश होने के बाद लोगों में गु’स्सा है। जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र में एक गांव में दो ना’बालिग लड़कियों के साथ दु’ष्कर्म की कोशिश मामले की जांच पड़ताल जारी है।

मामले में सिंहवाड़ा थाना में पी’ड़ित लड़कियों ने अलग अलग प्राथमिकी द’र्ज कराकर दु’ष्कर्म के प्रयास का आरोप स्थानीय युवकों पर लगाया है। एक पी’ड़िता मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की बारह वर्षीय युवती है।

अंकित कांड में स्थानीय कटासा पंचायत के गौरीनाथ ब्रह्मपुरा निवासी सुनील दास, राजू दास,व अज्ञात एक व्यक्ति को आरोपित कर कही है कि वह अपनी बहन के यहां गायाघाट से ब्रह्मपुरा आई हुई थी। इस बीच स्थानीय इसी गांव में एक दुकान पर सामान खरीदने गई थी।

लड़की का कहना है कि शराब के नशे में आरोपियों ने उसे जबरन उठाकर सुनसान स्थल पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। चिल्लाने पर सड़क से जा रही एक महिला को देखकर सभी आ’रोपित मौके से भाग निकले। दूसरी प्राथमिकी थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय ना’बालिग लड़की ने दर्ज कराई है।

जिसमें ब्रह्मपुरा निवासी बंशु कुमार दास पर दु’ष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा कर कहा है कि वह मैट्रिक की छात्रा है। घास काटने के लिए खेत में गई थी कि आरोपी युवक ने अ’श्लीलता के साथ ज’बरदस्ती दु’ष्कर्म का प्रयास किया।

हल्ला करने पर बगल के खेत में काम कर रही महिला पहुंची तब आ’रोपी मौके से भाग गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मामले की त’हकीकात कर आ’रोपी की गि’रफ्तारी को लेकर छा’पेमारी की जा रही है।
