बिहार : बेगूसराय जिले के लाखो ओपी क्षेत्र के लालूनगर में गुरुवार की रात एक सनकी पति ने पत्नी की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। मृ’तका की पहचान निभा देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। सो रही प’त्नी की ह’त्या करने के बाद आ’रोपी मौके से फ’रार हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतका निभा देवी एक निजी न’र्सिंग होम में सफाई का काम करती थी। ह’त्या की खबर सुनते ही क्षेत्र में स’नसनी फैल गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं आरोपी पति की त’लाश में पुलिस जु’ट गई है।

मृ’तका के पुत्र एवं पुत्री ने बताया कि उसके पिता ने गो’ली मा’रकर उसकी मां की ह’त्या कर दी। बच्चे ने बताया कि मां की ह’त्या करने के बाद हम दोनों को भी गो’ली मा’रने का प्रयास किया लेकिन हम अपने दादा दादी के पास भागकर घर में छिप गए, जिससे ह’मारी जा’न बच गई।

