मुजफ्फरपुर : सिविल सेवा की परीक्षा के लिए कैसे करें तैयारी, जानें…

मुजफ्फरपुर। नेशनल एसोसिएशन आफ सिविल सर्वेंटस की ओर से मिठनपुरा स्थित आम्रपाली आडिटोरियम में जिले में सिविल सेवा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए ओपेन सेमिनार का आयोजन किया गया। सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कैसे करें, किस वैकल्पिक विषय का चयन करें, अपने मनोबल को लंबी अवधि तक कैसे बनाए रखें, कौन सा मीडियम बेहतर होगा और कैसी रणनीति बनाई जाए, ताकि सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता मिल सके?

सिविल सर्विसेज में सफलता प्राप्त कर चुके आइएएस और आइपीएस स्वयं मुजफ्फरपुर के छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर इन सवालों का उत्तर दे रहे थे। डीएम प्रणव कुमार एवं उपस्थित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डीएम ने छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मजबूत आत्मशक्ति, बुलंद हौसले के साथ मेहनत करते हुए इस परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है। अभ्यास में निरंतरता हो, लिखने का अभ्यास करें और टाइम मैनेजमेंट सही हो तो निसंदेह आपको सफलता प्राप्त होगी।

एसएसपी जयंत कांत ने भी परीक्षा में सफलता को लेकर छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिया। डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय भी छात्र-छात्राओं से मुखातिब हुए। कहा, जीतोड़ मेहनत करें और किसी भी परिस्थिति में अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने दें।

शैक्षणिक योग्यता के साथ ही अनुशासन एवं धैर्य भी निहायत जरूरी है। यदि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सटीक रणनीति और व्यवस्था जरूरी है। उसके पूर्व आइएएस संतोष कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता को लेकर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

वहीं 2020 में सफलता प्राप्त करने वाले अल्तमश गाजी ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव को साझा किया। प्रोफेशनल आइपीएस श्रीशरथ एवं उप सचिव रैंक के पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने भी अपनी महत्वपूर्ण बातें रखी।

मंच संचालन जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने किया। इस आयोजन में शामिल होने के बाद से प्रतियोगी छात्र काफी खुश नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading