मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में एक यात्री बस बीच सड़क पर धू-धू कर ज’ल गई। इस घ’टना में यात्री बाल-बाल बचे। आ’ग की लपटे अनियंत्रित होने से पहले बस में सवार यात्री बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से पटना की ओर जा रही बस में आ’ग लग गई।

बस का ड्राइवर खलासी और अन्य स्टाफ यात्रियों को छोड़कर फ’रार हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घ’टना कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया चौक स्थित ओवरब्रिज की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर कुढ़नी थाने की पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड टीम के कर्मियों ने काफी मेहनत करके बस में लगी आग को बुझाया। जानकारी के अनुसार एयर कंडीशन बस थी जो किशनगंज से पटना जा रही थी। कुढ़नी पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस बस के मालिक ड्राइवर और खलासी की तलाश में जुट गई है।



