सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के लाउढ़ में गांव के ही कुछ लड़को ने एक ना’बालिग लड़की का अ’पहरण कर उसके साथ दु’ष्कर्म की घ’टना को अं’जाम दिया है। बताया जा रहा है कि रे’प के बाद पी’ड़ित को चुप करने के लिए उसका वीडियो बना कर वायरल करने की ध’मकी दी। 

पी’ड़िता के परिजन ने सदर थाना में आवेदन देकर का’र्रवाई की मांग की है। वहीं इस मा’मले में सदर पुलिस के द्वारा प्राथमिकी द’र्ज करने में बार बार टालमटोल करने का भी मा’मला सामने आया है। बता दें कि पीड़ित लड़की दलित वर्ग से ताल्लुक रखती है।

थाना में दिये आवेदन में पी’ड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी 19 मार्च से ही ला’पता थी। काफी खो’जबीन के बाद जानकारी मिली की गांव के ही कुछ लोग उसे उठा कर अपने साथ ले गये हैं।

जिसके बाद पी’ड़ित पिता ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से न्याय कि गु’हार लगायी, लेकिन पुलिस ने मा’मले में टालमटोल कर पिता को लौटा दिया।

इसी बीच पी’ड़ित लड़की को आ’रोपियों ने 22 मार्च को कुम्हैट पुल के पास छोड़ दिया। जिसके बाद बदहवास पी’ड़िता ने घर पहुंच कर मा’मले की जानकारी अपने माता-पिता को दी।

इस बाबत पी’ड़ित पिता ने बताया कि गांव पड़ोस के बेचन ठाकुर के पुत्र जगदीश ठाकुर अपने 4-5 मित्रों के साथ मिलकर उनकी बेटी का अ’पहरण कर लिया। जिसके बाद से वो न्याय के लिए सदर थाना का च’क्कर काट रहे हैं। वहीं इस मा’मले में पुलिस ने लड़की के ब’रामद होने के दो दिन बाद प्रा’थमिकी द’र्ज कर का’र्रवाई शुरू की।

जिससे अब रे’प जैसी वारदात में पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद न के बराबर है। वहीं, सदर एसडीपीओ इंद्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है ओर जल्द ही इसके आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
