मुजफ्फरपुर। गायघाट में बिहार दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर बीआरसी में प्रखंड स्तरीय मध्य एवं माध्यमिक स्कूलों के छात्रों के बीच क्विज, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को बीडीओ डां विमल कुमार और पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार पासवान, बीआरपी उमेश राय और अजय पटेल ने पुरस्कृत किया।
क्विज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय स्तर पर मवि चोरनिया की साक्षी कुमारी प्रथम, निबंधन में मवि के पल्लवी राज़, चित्रकला में मवि बेला गोपी के सिमरन कुमारी तीसरे स्थान पर रही।
सफल उक्त सभी छात्र-छात्राओं को बीआरसी भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।इस दौरान मौके पर रामस्वार्थ साह ,मंजुला कुमारी, शारदा कुमारी, ओम प्रकाश ठाकुर, मोहन कुमार, अमरेश कुमार, अम्बरीष कुमार, लालबाबु राय समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।



