बिहार के पूर्णिया जिले में शनिवार को दि’नदहाड़े बाइक पर ब’दमाशों ने एक यु’वक को गो’ली मा’रकर ज’ख्मी कर दिया और 20 लाख रुपये लेकर फ’रार गए।
घ’टना पूर्णिया-सहरसा मुख्य मार्ग एन एच 107 के बनमनखी से सरसी जाने वाली शिशवा रेलवे ढाला के समीप की है। गोली लगने से घा’यल हुए यु’वक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हा’लत को देखते हुए पूर्णिया सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार जिस युवक को ब’दमाशों ने गो’ली मा’री है उसका नाम सावन कुमार है और वह मधेपुरा का रहने वाला है। घा’यल यु’वक सावन कुमार के मालिक दीपक पंसारी ने बताया है कि जमीन खरीदने के लिए हमे अपने भाई रमेश सर्राफ को 30 लाख रुपए देने थे। शनिवार को सावन कुमार को 20 लाख रुपए अपने भाई के पास भेजा था।
इस बीच ब’नमखनी के पास कुछ ब’दमाशों ने सावन कुमार को गो’ली मा’र दी और उससे 20 लाख रुपए छीन लिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद ने बताया कि हर स्तर से घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। 

