बिहार : साइबर क्रिमिनल्स बिहार में भी अपना पैर लगातार पसार रहे हैं। साइबर अपराधियों के एक ऐसे ही हाइप्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। साइबर क्रिमिनल्स बिहार में बैठकर ही कटरा से माता वैष्णो देवी जाने के लिए हेलीकॉप्टर का जाली टिकट काट रहे थे।
जब यह मामला जम्मू-कश्मीर पुलिस के संज्ञान में आया तो बिहार पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद जम्मू-कश्मीर और बिहार पुलिस की एक संयुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध करने के आरोपियों को गिरपफ्तार किया।
कटरा से माता वैष्णो देवी जाने के लिए हेलीकॉप्टर का जाली टिकट लेकर श्रद्धालु कटरा पहुंचने लगे थे। वहां उन्हें टिकट के जाली होने का पता चलता था और वे ठगे से रह जाते थे। ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ ही मंदिर प्रशासन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
बिहार में साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपनी जालसाजी का शिकार बनाने में लगे हैं। ताजा मामला वैष्णो देवी तीर्थ यात्रियों से ठगी से जुड़ा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूचना पर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बिहार पुलिस को यह सूचना दी थी कि कुछ साइबर अपराधी ऑनलाइन माध्यम से वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थ यात्रियों को कटरा से वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा का जाली टिकट देकर पैसे की ठगी कर रहे हैं। साइबर अपराधियों द्वरा अज्ञात व्यक्ति का बैंक खाता हैक करके इनमें ठगी का पैसा डाला जाता है। इस पैसे का ट्रांसफर दूसरे व्यक्तियों के खाते के माध्यम से कई लोगों के खातों तक पहुंचता है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूचना पर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 साइबर अपराधियों को गि’रफ्तार किया गया है। विशेष टीम द्वारा जिन साइबर अ’पराधियों को गि’रफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान लखपति पासवान, अशोक मिस्त्री और संतोष कुमार के तौर पर की गई है। 