पटना। नई दिल्ली में दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बंगला खाली कराने के मामले ने एक नया रूप ले लिया है। चिराग पासवान तो नाराज हैं ही, अब इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी गुस्से में हैं। इन दोनों एक ही वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। इसके माध्यम से सरकार पर हमला बोला है। पूर्व सीएम ने तो इस दौरान बड़ी बात कह दी।
बता दें कि बंगला खाली कराने के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें बाबा साहब डा. भीम राव आंबेडकर समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की मूर्तियां और तस्वीरें सड़क पर पड़ी दिखाई दे रही है। एक तस्वीर में स्व पासवान के साथ पीएम मोदी भी दिख रहे हैं। पूर्व सीएम ने इसे बाबा साहेब का अपमान करार दिया है। बता दें कि लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंगला खाली कराया गया, उसपर उन्हें आपत्ति है।
तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि ताउम्र वंचितों के हितैषी और पैरोकार रहे रामविलास पासवान जी का दिल्ली आवास खाली कराने गई केंद्र सरकार की टीम ने भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति व पद्म विभूषण पासवान जी की तस्वीर को अपमानजनक तरीके से सड़क पर फेंक दिया। संविधान और दलित वर्ग का अपमान किया गया है।
वहीं पूर्व सीएम मांझी ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि हमारे मसीहा बाबा साहब आंबेडकर की जगह यदि किसी भी मजहब के भगवान या धार्मिक पुस्तक को यदि सड़कों पर यूं रौंद दिया जाता तो पता नहीं अब तक कितने शहरों में दंगे हो गए होते। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि बाबा साहब की प्रतिमा को अपमानित करने वालों पर कार्रवाई करें।
