बिहार में एक बार फिर से कथित रूप से एके-47 जैसे घा’तक ह’थियार से फा’यरिंग की घ’टना सामने आई है। बिहार में 24 सीटों के लिए हो रहे विधान परिषद चुनाव के वोटिंग वाले दिन ही सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान के का’फिले पर अ’ज्ञात ह’मलावरों ने ह’मला किया। ह’मले का शि’कार हुए लोगों द्वारा ये कहा जा रहा है कि इस ह’मले में एके-47 से गो’लियां ब’रसाई गईं। सीवान में हुए इस ह’मले में जहां एक श’ख्स की मौ’त हो गई तो वहीं दो लोग ज’ख्मी हैं।
सीवान में हुई इस घ’टना के बाद एक बार फिर से गैंगवार छिड़ने की आ’शंका गहरा गई है। मा’हौल तब और ग’र्मा गया जब रईस खान पर गो’ली चलने से JDU के पूर्व विधायक ना’राज दिखे।
जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने इस मामले में बे’हद ना’राजगी जा’हिर करते हुए ध’मकी भरे लहजे में कह डा’ला कि इसका जवाब सीना ठोंक के दि’या जाएगा। दरअसल श्याम बहादुर सिंह ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर NDA उम्मीदवार की जगह एमएलसी का चुनाव निर्दलीय लड़ रहे रईस खान को अपना स’मर्थन दिया था।
इसे लेकर भाजपा की तरफ से ना’राजगी भी आई थी लेकिन बावजूद इसके श्याम बहादुर सिंह को कोई फर्क नहीं पड़ा था। JDU के तरफ़ से भी श्याम बहादुर सिंह को समझने की को’शिश की गई थी लेकिन वो बे’कार गई।
रईस खान की उम्मीदवारी से भाजपा के उम्मीदवार मनोज सिंह को नु’कसान होने की सम्भावना जताई जा रही है और इसका फा’यदा राजद उम्मीदवार को हो सकता है। अचानक से हुई इस घ’टना के बाद सीवान की राजनीति गर्मा गई. एक आशंका ये भी होने लगी है कि सीवान में पुराना दौर कहीं फिर से वापस ना आ जाए।
श्याम बहादुर सिंह ने जिस तरह के लहजे में ध’मकी दी है कि रईस खान पर हुए हमले को वो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं वो काफी कुछ बयान करता है। श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि गोली चलाना था तो हमारे सीने पर चलाते रईस खान पर क्यों। रईस खान को चुनाव हमने लड़वाया था लेकिन जिसने भी गो’ली चलाई है उसने ठीक नहीं किया है। इसका जवाब जरूर दिया जाएगा सीना ठोक कर दिया जाएगा। गोली का पूरा हिसाब किताब किया जाएगा।
श्याम बहादुर सिंह के इसी बयान के बाद माहौल बेहद गर्म हो गया है। रईस खान भी सीवान के बाहुबली माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि शहाबुद्दीन के मौत के बाद रईस खान तेजी से उभर रहे हैं और उन पर हुई गोलीबारी की घ’टना के बाद उनके समर्थक भी प’लटवार कर सकते हैं। फिलहाल सीवान में पुलिस हर चीज पर नजर बनाए हुए है।