खगड़िया के कोशी कॉलेज रोड में एक कोचिंग सेंटर के बाहर मंगलवार को सरेआम गुंडागर्दी का नजारा देखने को मिला। छात्रों के एक गुट ने एक छात्र को घेरकर बेल्ट से पीट दिया।
कारण 50 रुपए की रंगदारी न देना है। जब बीच बचाव में दूसरा छात्र आगे आया तो युवकों ने उसकी भी पिटाई कर दी। बेल्ट से प्रहार करते युवकों का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, कोसी कॉलेज रोड में समीर नगर स्थित अशोक फिजिक्स नामक कोचिंग के पढ़ने वाले छात्रों की दूसरे छात्र के साथ कोचिंग के अंदर ही झगड़ा शुरू हुआ। इस दौरान कोचिंग के शिक्षक ने उन्हें लड़ाई-झगड़ा न करने की नसीहत देकर बाहर भेज दिया।
मगर छात्रों का एक गुट और बाहर पहले से खड़े बाइक सवार युवक कोचिंग से बाहर निकलते ही दूसरे छात्र पर टूट पड़े। कई लड़कों ने मिलकर मानसी थाना सैदपुर गांव निवासी दिवेश कुमार को बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। इस घ’टना में पी’ड़ित छात्र के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है।
उसे इलाज के सदर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर में चार टांके लगाए गए हैं। वहीं मामले में घायल छात्र के पिता ने स्थानीय थाना में एक छात्र सहित कई अ’ज्ञात युवकों के खि’लाफ रं’गदारी सहित ह’त्या की नियत से जा’नलेवा ह’मला करने का केस दर्ज क’रवाई है।
स्थानीय चित्रगुप्तनगर थाना में दर्ज करवाए गए FIR में घा’यल छात्र के पिता संजय यादव ने बताया है कि मेरा पुत्र दिवेश कुमार इंटरमीडिएट का छात्र है। वह अशोक फिजिक्स कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता है। गांव का ही एक छात्र आशीष कुमार मेरे पुत्र से हर रोज 50 रुपए जबरन लेता था।
रुपए नहीं देने पर मंगलवार को आशीष ने अपने बाहरी दोस्तों को कोचिंग में बुलाकर मेरे पुत्र को घे’रकर मा’रपीट शुरू कर दी। कोचिंग के अंदर भी दिवेश पर बेल्ट से प्र’हार किया गया। मगर वहां शिक्षक ने मामले को शांत कर सभी को बाहर भेज दिया। इस दौरान वहां पहले से जुटे कई बाइकसवार युवकों ने दिवेश को घेरकर अचानक बेल्ट से प्रहार करना शुरू कर दिया। इधर कोचिंग के बाहर हुए मा’रपीट की घ’टना के बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कई आरोपी छात्रों को हि’रासत में लेकर पू’छताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन छात्रों को हि’रासत में रखा गया है और आ’वश्यक का’र्रवाई की जा रही है।