बिहार में एक सरकारी अधिकारी द’हेज प्र’ताड़ना के मामले में बुरी तरह से फं’स गया है। पत्नी द्वारा द’हेज प्र’ताड़ना की शिकायत करने के बाद अवर योजना पदाधिकारी को पुलिस ने गि’रफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गि’रफ्तार अवर योजना पदाधिकारी रूपेश कुमार के खिलाफ उसकी पत्नी निधि कुमारी ने दहेज प्र’ताड़ना और मा’रपीट करने को लेकर केस दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की।
बेगूसराय के बलिया थाना में फरवरी 2022 को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद पुलिस ने लखीसराय जिले से सरकारी आवास से अवर योजना पदाधिकारी रूपेश कुमार को गि’रफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि बलिया थाना क्षेत्र के रहातपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री निधि कुमारी की शादी 4 मार्च 2020 को सारण छपरा जिले के निवासी रूपेश कुमार शर्मा के साथ धूमधाम से हुई थी।
निधि कुमारी का आरोप है कि शादी के समय 30 लाख रुपये का उपहार दिया गया था लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही रूपेश कुमार दहेज में और राशि और गाड़ी को लेकर लगातार प्रताड़ित करते थे। इस बीच यह भी पता चला कि रूपेश कुमार पहले भी एक शादी कर चुका है जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। गिरफ्तार आरोपी अवर योजना पदाधिकारी रूपेश कुमार ने कहा कि उनकी पहली शादी हुई थी जिसमें वह लड़की को रखने के लिए तैयार थे।
मामला कोर्ट में गया और हाईकोर्ट से वह बरी हो गए हैं जिसके बाद निधि कुमारी से शादी हुई है और जो प्रताड़ना का आरोप है वह गलत है। ना तो उनकी शादी अवैध है और ना ही वह दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। इस संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता मोहम्मद इम्तियाज ने कहा कि दहेज प्रताड़ना के केस में वरीय पदाधिकारी के आदेश पर रुपेश को गिरफ्तार किया गया है।