आज दिनांक 23.12.2018 को तिरहुत शिक्षा प्रतिष्ठान के संस्थापक चेयर मैन स्व. राजकुमारी सिंह की प्रथम पुण्य तिथि नीतीश्वर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में मनाई गई |

निदेशक एवं उनके पुत्र डॉ० बसंत कुमार सिंह समस्त सहकर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजली अर्पित की | डॉ० सिंह ने कहा कि शिक्षा के छेत्र में उनके द्वारा स्थापित समस्त संस्थानों को विकास की तरफ ले जाना ही एवं उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही हमारा जीवन का लक्ष्य है | उक्त अवसर पर डॉ० आलोक चन्द्र सिन्हा, डॉ० कशय्प संतोष, डॉ० प्रभात कुमार दिवेदी, विनोद पराशर, रविन्द्र कुमार, रोशन शरण, संजय कुमार सिन्हा, कुमोद रंजन वर्मा, चुनचुन कुमार, अपराजिता आदि उपस्थित रहें |