पटना। पूरे देश की तरह बिहार में भी रामनवमी की धूम है। पटना के डाकबंगला चौराहे पर विशेष समारोह आयोजित कर रामनवमी के मौके पर शहर में निकली सभी शोभायात्राओं का स्वागत किया गया।
यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार और केंद्र के कई मंत्री पहुंचे और इससे पहले पटना के महावीर मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओ का जन-सैलाब उमड़ता रहा।
रामनवमी के दिन अयोध्या के बाद देश में सबसे अधिक श्रद्धालु पटना के महावीर मंदिर में ही आते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के डाकबंगला चौराहे पर रामनवमी की झांकियों का स्वागत किया। यहां मुख्यमंत्री के अलावा बिहार सरकार के कई और मंत्री भी मौजूद रहे।
पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन यहां काफी पहले से ही मोर्चा संभाले थे। पटना के डाकबंगला चौराहे पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां एक-एक कर अलग-अलग मोहल्लों से रामनवमी पर जुलूस निकाली गई।

