रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र में अमियावर पंचायत में शराब के होम डिलीवरी का एक वीडियो वायरल हो रहा। इस वीडियो में अमियावर पंचायत भवन के पास एक युवक शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचता।
वीडियो में शराब के डिलीवरी के पहले लेन-देन करने वाले की बीच बातचीत होती है, जिसमें डिलीवरी ब्वाय यह आश्वस्त करता है कि सब कुछ पुलिस के संरक्षण में चल रहा। इसलिए आराम से शराब लेकर जाइए।
वीडियो में डिलीवरी ब्वाय दो बोतल शराब का दाम पहले 1400 रुपये बताता है, फिर 1200 रुपए में डील हो जाती। शराब खरीदने और बेचने वालों के बीच बातचीत सिस्टम के दावों की पोल खोलती है। यह वीडियो हाल का ही है क्योंकि बेचने वाला शख्स कह रहा कि यह रामनवमी का ऑफर है, माल असली है।
वहीं, होम डिलीवरी करने वाला शख्स बताता है कि उसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। वीडियो को गौर से देखने पर पंचायत भवन का गेट नजर आता है, मद्यपान वर्जित है यह भी लिखा नजर आता है। ग्रामिणों का कहना हैं कि यह वीडियो पंचायत भवन के पास का है।
