मोतिहारी। शहर में रेल गुमटी बंद होने से उत्पन्न परेशानियों से लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाला है। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के बंजरिया रेल फाटक संख्या 161 (एमएस कॉलेज के समीप स्थित गुमटी) पर लाइट रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण होगा। आरओबी निर्माण से गुमटी बंद रहने से होने वाले समय की बर्बादी खत्म होगी।
इसके निर्माण पर 1.5 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है। वही लंबाई 170 से 175 मीटर तक व चौड़ाई 3 मीटर होगी। आरओबी का ढलान मालगोदाम व जानपुल के तरफ 72-72 मीटर का होगा। रेल फाटक संख्या-161 पर आरओबी निर्माण से अति व्यस्तम रहने वाले मोतिहारी स्टेशन से ठीक सटे चांदमारी (गुमटी संख्या 160 स्पेशल) गुमटी के बंद होने की स्थिति में लोग आरओबी का उपयोग कर सकेंगे।
इस कार्य को पूरा करने का जिम्मा रेल भूमि विकास प्राधिकरण को दिया गया है। साथ ही प्राधिकरण को बापूधाम मोतिहारी के 14 एकड़ भूमि को विकसित करने की भी जवाबदेही दी गई है। इस निर्माण कार्य की घोषणा महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 105 वर्ष पूरा होने पर पिछलें दिनों की गई। आरओबी के उपयोग का निर्धारण कर दिया गया है।
इससे पैदल लोग गुजरेगे। वही साइकिल व दो पहिया वाहनों का परिचालन होगा। इसके अलावा अन्य किसी वाहनों का परिचालन नहीं हो सकेगा। आरओबी के निर्माण में कंपोजिट स्टील गार्डर का उपयोग किया जाएगा। रेलवे लाइन के दोनों साइड में एक-एक पिलर का निर्माण होगा। आरओबी के निर्माण को लेकर डीपीआर पर वर्क प्रोग्रेस में है।
काम पूरा होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। तत्पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। रेल समपार फाटक संख्या 161 पर आरओबी के निर्माण के संबंध में सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में रेल भूमि विकास प्राधिकरण के संयुक्त महाप्रबंधक प्रभात रंजन सिंह ने जानकारी दी थी।
