मुजफ्फरपुर। शहर के गोला रोड निवासी राज नंदिनी को मिसेज यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन द्वारा पिछले महीने जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में डिवालिशियस मिसेज अर्थ यूनिवर्स 2022 का ताज मिला है। सोमवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल में प्रेस सम्मेलन कर मिसेज यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के सीईओ नरेश मदान ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि छोटे शहर से आकर राज नंदिनी ने देश के विभिन्न राज्यों से आएं 22 प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने अपनी काबिलियत, परफार्मेंस और हाजिर जवाबी से हर राउंड को पार किया और जज को मोह लिया।
ग्लैमर इंडस्ट्री में युवतियों के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि अब राज नंदिनी आने वाले इंटरनेशनल ब्यूटी कंपटीशन डिवालिशियस मिसेज यूनिवर्स के एक जूरी मेंबर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा कि अपने संघर्ष की बदौलत और अपने पति नवल तथा परिवार के सहयोग से वे यहां तक पहुंची हैं।
उनका लक्ष्य अब बिहार के घरों में रह रही प्रतिभा को मंच देना है। राज नंदिनी ने डिवालिशियस मिसेज बिहार कांटेस्ट से आरंभ करने की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में चुनी जाने वाली महिलाओं की ग्रूमिंग की जाएगी। उनको नेशनल ब्यूटी कंपटीशन में भेजा जाएगा।
मौके पर राज नंदिनी के पति नवल किशोर के अलावा क्रू मेंबर श्रृष्टि मिश्रा, रिताली अग्रवाल, पंकज पटवारी, आरजे शाहबाज, सुनीता अग्रवाल, संगीता नंदा, ज्योति, आभा चौधरी आदि मौजूद रहे।
