अरवल जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चौरम थाना अंतर्गत कटेशर गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से पिता व पुत्र की मौत हो गयी। पड़ोसी का नया घर बनना इन दोनों के लिए काल बन गया। पड़ोसी के घर की पुरानी दीवार इन बाप-बेटे के ऊपर ही गिर गई।

इस घटना के बाद मृतक के स्वजन पूरी तरह स्तब्ध हैं। चौरम पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर पड़ोसी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

तीन दिन से बिना सपोर्ट के खड़ी थी कच्ची दीवार
बताया जा रहा है कि घटना में जान गंवाने वाले शख्स के पड़ोसी शम्भू महतो को आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए पैसे मिले थे। आवास का निर्माण करवाने के लिए पुराने घर की मिट्टी की दीवार से बांस- बल्ला और खपडा तीन दिन पहले हटाया गया था। मिट्टी की दीवार खड़ी थी, जिसे बाद में गिराया जाना था। यही दीवार पिता-पुत्र की मौत की वजह बन गई। अगर यह दीवार पहले ही गिरा दी गई होती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं हो पाती।

गांव वाले घटना के लिए पड़ोसी को ठहरा रहे जिम्मेदार
बुधवार की सुबह 35 वर्षीय अनन्त कुमार उर्फ पिंटू कुमार तथा इनके 10 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार उस रास्ते होकर अपने घर आ रहे थे, तभी अचानक मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे पिता व पुत्र दोनों दब गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन मिट्टी के मलबे को हटाकर पिता पुत्र को बाहर निकाला और इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे।

लेकिन बिपिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि पिता की मौत अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सा के क्रम में हो गयी। पुलिस ने दोनों शव का अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल अरवल में कराया। घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया। घटना के लिए सभी पड़ोसी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
