मुजफ्फरपुर। राज्य में भूमि संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर सरकार ने समय-सीमा तय कर दी थी। इसके बावजूद अंचलों से लगातार शिकायत आने
के बाद विभाग ने बड़े पैमाने पर जांच का निर्णय लिया है। इस कड़ी में जिले के सभी अंचल कार्यालयों की 27 अप्रैल को जांच की जाएगी।
इसके लिए 10 बिंदु तय किए गए हैं। विभाग के स्तर से ही जांच करने वाले पदाधिकारियों की अंचलवार सूची जारी कर दी गई है। डीएम प्रणव कुमार वि’वादित अंचल मुशहरी की जांच करेंगे।
कई अंचलों में जांच के लिए दो-दो पदाधिकारियों को लगाया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अंचल कार्यालय स्तर पर मामलों का निष्पादन समय से नहीं किया जा रहा है।
कई जगहों पर निष्पादन समय से किया गया तो उसमें त्रुटियां छोड़ दी गईं। इससे भू-धारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
