पटना. बिहार में अपराधियों के निशाने पर कारोबारी हैं। दवा व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या के पांचवें दिन हाजीपुर में एक और कारोबारी की हत्या कर दी गई। घटना सदर थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस के पास की है। यहां मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपराधियों ने पटना के ट्रांसपोर्टर दीनानाथ राय की गोली मारकर हत्या कर दी। दीनानाथ गोरौल थाना क्षेत्र के सोंधो रत्ती गांव के रामजी राय के बेटे थे।
35 साल के दीनानाथ गोरौल से पटना आ रहे थे। सर्किट हाउस के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। गोली लगते ही दीनानाथ सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल दीनानाथ को पास के हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दरभंगा और हाजीपुर में भी कारोबारियों की हत्या हो चुकी
22 दिसंबर को दरभंगा के रानीपुर में बाइक सवार अपराधी से सरेराह कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक का नाम कुसेश प्रसाद शाही था। वह एसके शाही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक थे।

21 दिसंबर को गया जिले के शेरघाटी के आमस में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
20 दिसंबर को हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में पटना के नामी व्यवसायी गोपल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
5 दिसंबर को अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।