डीआरआई की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर, टीम ने 24 दिसंबर की देर रात साहेबगंज थाना क्षेत्र में 109 किलो चरस लदे ट्रक को पकड़ा।।
बताया जा रहा है कि जब्त चरस की कीमत तकरीबन 2.75 करोड़ रूपए है।।

मौके से टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
तस्करों ने बताया कि वे ट्रक को नेपाल से पटना ले कर जा रहे थे, जब्त ट्रक का नंबर WB-23-B 3145 है|