यूक्रेन और रूसी सैनिकों के बीच जंग को दो महीने से ज्यादा वक्त हो गया है। रूसी सैनिकों के यूक्रेन की धरती पर किए जा रहे अत्याचार किसी से छिपे नहीं है। बूचा नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर किया है।

इस बीच खेरसॉन शहर की एक किशोरी ने रूसी सैनिक पर रेप का आरोप लगाया है। 6 माह की गर्भवती लड़की ने बताया कि कैसे उस वक्त वह रूसी सैनिक नशे में धुत था और चिल्ला हा था कि या तो तुम मेरे साथ सोओ या मैं 20 और को लेकर आऊंगा।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कथित बलात्कार के समय किशोरी छह महीने की गर्भवती थी। उसने बताया कि नशे में धुत रूसी सैनिक ने उसका गला घोंटा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी और उसका परिवार रूसी बमबारी से बचने के लिए अपने घर के तहखाने में शरण लिए हुए थे। जब वे शाम को बच्चों को खाने के लिए बाहर ले गए, तो उन्हें नशे में धुत रूसी सैनिक ने देख लिया।

किशोरी ने बताया, “उसने पूछा कि बच्चे कितने साल के हैं। 12 और 14 साल की दो लड़कियां थीं और मैं 16 साल की। उसने पहले मेरी मां को बुलाया लेकिन उसे जल्दी से जाने दिया और फिर मुझे बुलाया। जब मैं उसके पास गई तो उसने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया और मुझे कपड़े उतारने के लिए कहा। जब मैंने मना किया तो उसने कहा कि अगर मैं उसके साथ नहीं सोऊंगी तो वह 20 और आदमी लेकर लाएगा।”
