मुजफ्फरपुर। जयनगर व हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13031/13032 एक्सप्रेस का परिचालन अब सप्ताह में एक दिन के बदले सभी दिन होगा।
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस ट्रेन की फेरों में वृद्धि करते हुए इसका परिचालन प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है।
यह परिवर्तन हावड़ा से दिनांक तीन मई व जयनगर से चार मई से प्रभावी होगा। यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर होते हुए हावड़ा जाएगी।
इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 09, एसएलआर के 02 समेत कुल 11 कोच होंगे। ट्रेन का परिचालन पूर्व निर्धारित समय एवं ठहराव के अनुसार होगा।

