पूर्वी पंचारण। बिहार के मोतिहारी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। प’त्नी की ह’त्या के मामले में पुलिस ने त्वरि’त का’र्रवाई करते हुए पति को गि’रफ्तार कर जे’ल भेज दिया था, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस भी चौंक गई।
बता दें कि अनुसंधान में यह बात सामने आई कि पत्नी जीवित है और वह अपने प्रेमी के साथ जालंधर में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब आगे जांच बढ़ाई तो मृ’त महिला जीवित निकल गई। अनुसंधानकर्ता दारोगा अभय कुमार यादव ने जालंधर से उक्त महिला को मुक्त कराया। बताया गया कि थाना क्षेत्र के केसरिया वार्ड चार से दस दिन पूर्व प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हराज निवासी योगेंद्र राम ने अपनी पुत्री ज्ञांति देवी की ह’त्या करने आ’रोप लगाया था। ससुराल के लोगों पर दहेज उ’त्पीड़न व ह’त्या करने के मामले में पति हरिफ कुमार उर्फ दिनेश कुमार एवं उसके पिता सटहू राम, भाई उमेश राम और मां लीला देवी को आ’रोपित किया है।
पुलिस ने त्वरि’त का’र्रवाई करते हुए पति को गि’रफ्तार कर जे’ल भेज दिया। जब अनुसंधान को आगे बढ़ाया गया तो नया तथ्य सामने आने के बाद पुलिस दूसरे एंगल से जांच को आगे बढ़ाया।
जिस विवाहिता की ह’त्या दहेज में मोटरसाइकिल और पचास हजार रुपये के लिए कर देने का आ’रोप परिजनों ने लगाया था वह अपने प्रेमी के साथ जालंधर में रह रही थी। मृ’त विवाहिता के जीवित होने की सूचना के साथ ही मामले की चर्चा हर तरफ आग की तरह फैल गई।
