मोतिहारी। नगर थाना से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर शहर के गायत्रीनगर में अ’ज्ञात ब’दमाशों ने दि’नदहाड़े गो;ली मा’र कोटवा के चर्चित मुखिया रहे नरेंद्र सिंह के बेटे कुणाल सिंह की ह’त्या कर दी। घ’टना के बाद लोगों का आ’क्रोश बढ़ गया है।
आ’क्रोशित लोगों ने अस्पताल चौक पर मृ’तक का श’व सड़क पर रखकर आवागमन ठ’प कर दिया है। अस्पताल चौक पर अवस्थित दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद हो गई है।
जाम स्थल पर आ’गजनी कर लोग अपने आ’क्रोश का इ’जहार कर रहे हैं। घ’टना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुचंकर लोगों को समझा बुझाकर शांति कराया। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है।
बता दें कि कुणाल के पिता मुखिया नरेंद्र सिंह की भी वर्ष 2005 में ह’त्या हो चुकी है। नरेंद्र सिंह की ह’त्या में जिले के कु’ख्यात बदमाश सुजय पाण्डेय का नाम आया था। घ’टना को लेकर शहर में द’हशत का माहौल है और लोगों में आ’क्रोश बना हुआ है।

